H.No-B-79 Gali No-2 Chandu Nagar,Main Karawal Nagar Road,Delhi-110090
+919911921206
contact@sundrafoundation.com

BLOG

Mankind-One Single Community

रहस्य या मंदिर के प्रति आस्था


रिमझिम श्रीवास्तव

अतीत से जुड़े बहुत सारे ऐसे सत्य जिनकी कहानियाँ हम किताबों में पढते हैं। वैसे तो हर स्थान की अपनी एक अनोखी पहचान होती है परन्तु क्या सच में ऐसा कोई स्थान है जहां आज भी भगवान् की लीला होती है। ऐसा ही एक धार्मिक स्थान वृंदावन में मौजूद निधिवन। यह स्थान पवित्र और रहस्यमयी है, इस स्थान पर विदेशी पर्यटक भी खिचे चले आते हैं मान्यता यह है कि निधिवन में आज भी कृष्ण गोपियों के संग रास रचाते है इस मान्यता को वहाँ पर रहने वाले लोगों द्वारा सत्यापित किया गया है यही कारण है कि सुबह खुलने वाले इस रहस्यमयी मदिंर को संध्या आरती के बाद बंद कर दिया जाता है आरती के पश्चात किसी का भी आना वर्जित है। यहां तक कि पशु पक्षी भी रात में निधिवन छोड़ कर चले जाते हैं। निधिवन चारों ओर से वृक्षों से घिरा हुआ है। इस वन के अंदर एक रंग महल है। जहां हर रोज रात को कृष्ण ओर राधा रस रचाते है इस महल के अंदर चंदन के पलंग को हर शाम को सजा दिया जाता है। पलंग के पास राधा जी के श्रृंगार कि वस्तुऐ रखी जाती है। अद्भुत यह बात है कि सुबह के समय जब रंगमहल का पट खुलता है तो विस्तर अस्त व्यस्त तथा सामान बिखरे होते हैं। इस रहस्यमयी मदिंर की मान्यता यह है कि यहाँ पर हर प्रेम करने वाले की मनोकामना पूरी होती है।